
सागर में एक चाय की दुकान से 16 हजार की सिगरेट और 15 हजार रुपए की चोरी हो गई। घटना सिविल लाइन में स्थित उपसरपंच चाय दुकान में हुई। चोर दुकान में घुसकर नकद सिगरेट के पैकेट लेकर भागे। वारदात सामने आते ही फरियादी ने थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार फरियादी अरविंद आठ्या निवासी रामनगर भैंसा ने थाने में शिकायत की।
इसमें बताया कि मैं शहर के व्यस्ततम क्षेत्र सिविल लाइन में उपसरपंच चाय की दुकान चलाता हूं। रोजाना की तरह रात करीब 11 बजे चाय की दुकान बंद करके घर चला गया। इसी दौरान रात में अंधेरे का फायदा उठाकर चोर दुकान में घुसे और नकद व सिगरेट लेकर भाग गए। सुबह करीब 8.30 बजे दुकान का कर्मचारी रवि अहिरवार पहुंचा। उसने दुकान खोली और फोन पर बताया कि दूध के पैसे और सिगरेट नहीं मिल रही है।
सूचना पर मैं दुकान पर पहुंचा। जहां देखा तो दुकान में रखे 16 हजार 500 रुपए कीमत के सिगरेट के पैकेट और काउंटर में रखे 15 हजार 300 रुपए गायब थे। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। कैमरों में बाजू में स्थित बिरयानी की दुकान व अन्य के सामने कुछ संदिग्ध नजर आए हैं।
शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। मामले में पुलिस सिविल लाइन क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।