
बीना के कलरावनी क्षेत्र में रविवार शाम एक सड़क हादसा हुआ। महादेवखेड़ी निवासी 52 वर्षीय जगदीश विश्वकर्मा खेत से साइकिल पर घर लौट रहे थे। कलरावनी के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी।
बाइक पर सवार गोविंद और पप्पू नामक युवक शराब के नशे में थे। वे बाइक को तेज गति से चला रहे थे। बाइक सवारों ने संतुलन खो दिया और साइकिल सवार जगदीश से टकरा गए।
टक्कर में साइकिल समेत तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े। डायल 100 की टीम से आरक्षक दलजीत और पायलट अजय तुरंत मौके पर पहुंचे । उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां उनका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।