
दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र में 17 मील के ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में बांदकपुर के रहने वाले 45 साल के गुलाब रजक की मौके पर मौत हो गई।
साथ में सवार माला के रहने वाले 65 साल के चेतराम रजक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर चक्रेश चौधरी ने गुलाब रजक को मृत घोषित कर दिया। चेतराम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, दोनों रिश्तेदार नोहटा के पास एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वापसी के दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।