
सागर के रामपुरा चौराहे पर शनिवार देर रात एक मेडिकल थोक दुकान में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जानकारी के अनुसार, रामपुरा चौराहे पर स्थित श्रीसाईं फार्मा नामक मेडिकल थोक दुकान में देर रात अचानक आग लग गई। दुकान से धुआं निकलते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस तथा दमकल विभाग को सूचना दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और करीब 10 फीट ऊंची लपटें उठने लगीं।
आसपास की दुकानों को खाली कराया
आग की भयावहता को देखते हुए आसपास की दुकानों का सामान तत्काल खाली करवाया गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ ही देर में नगर निगम की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
मेडिकल सामान जला
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह दुकान हाल ही में धीरेंद्र तोमर द्वारा खोली गई थी। दुकान में बड़ी मात्रा में दवाइयां और अन्य मेडिकल सामान रखा हुआ था, जो आग में पूरी तरह से नष्ट हो गया।प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
