
पन्ना टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे झलाई गांव में एक बाघ ने रविवार की देर रात घर के बाहर बंधी भैंस का शिकार कर लिया। पिछले कुछ हफ्तों से यह बाघ गांव के आसपास दिखाई दे रहा है। बाघ मवेशियों और अन्य जानवरों को निशाना बना रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक वह दिन के समय भी गांव में आ जाता है। रविवार रात जानवरों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामवासी बाहर निकले। लेकिन बाघ को देखते ही वे अपने घरों में छिप गए। शाम होते ही लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं। अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने में डर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से मदद मांगी है।
वहीं ऊतर वन मंडल की झलाई बीट प्रभारी विनोद मौर्य ने बताया कि घटना शनिवार रात्रि की है। गांव पीटीआर के समीप होने की वजह से यहां बाघों का मूमेंट रहता है। जिससे बीती रात एक भैंस का शिकार टाइगर ने किया है।सुबह जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई कर रिपोर्ट विभाग को दे दिया है।