
रीवा के मछली मटन मार्केट में अनियमितताएं सामने आ रही हैं। ग्राहकों का आरोप है कि यहां बकरी का मांस बताकर भेड़ का मांस बेचा जा रहा है।
रविवार को मार्केट के स्टोर रूम में बकरे की जगह भेड़ को कैद किया गया था। इस दौरान लोगों की नजर पड़ते ही एक व्यक्ति भेड़ लेकर भाग गया। इससे पहले भी मीट मार्केट में भेड़ कटने की आशंका जताई गई थी।
दुकानदार बोले- भेड़ को काटने नहीं रखने लाए थे
दुकान नंबर 29 के मुंशी और कैलाश ने बताया कि वे भेड़ को काटने नहीं बल्कि रखने के लिए लाए थे। उन्होंने कहा कि अब वे भेड़ को वापस ले जा रहे हैं और दोबारा स्टोर रूम में नहीं रखेंगे।
जांच के बाद करेंगे कार्रवाई
वहीं निगम आयुक्त सौरभ सोनवड़े ने कहा कि मामले की विधिवत जांच की जाएगी और गड़बड़ी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।