
दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर सिंग्रामपुर चौकी के सतघटिया क्षेत्र में रविवार देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक चालक की मौत हो गई।
सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक त्रिपुडे के अनुसार, रात करीब 1 बजे दुर्घटना की सूचना मिली। मौके पर दो ट्रक RJ 11CT 5563 और UP71 T 8914 टकराए हुए मिले।
जबलपुर से दमोह की तरफ आ रहे राजस्थान नंबर के ट्रक का चालक सुरक्षित था। यूपी नंबर के ट्रक चालक देशराज यादव (32) गंभीर रूप से घायल थे। उन्हें जबेरा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
बड़ामलहरा निवासी देशराज की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सोमवार सुबह परिजनों को सूचना दी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वही पुलिस ने दूसरे ट्रक को जब्त कर लिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि जब तक हम मौके पर पहुंचे दूसरा ट्रक चालक वहां से भाग चुका था, जिसकी तलाश की जा रही है।