
ग्राम रोजगार सहायकों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन राज्य स्तरीय ग्राम रोजगार सहायक संगठन के आह्वान पर हुआ।
महावीर मंदिर से रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन की शुरुआत मोटे के महावीर मंदिर से हुई। यहां से रैली निकालकर जिला पंचायत और कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचे। ज्ञापन में पंचायत सचिव पद पर संविलियन और निश्चित ग्रेड पे देने की मांग शामिल रही।
अनुकंपा नियुक्ति और मृत्यु पर सहायता राशि की मांग
सहायकों ने दिवंगत साथियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति और 10 लाख रुपए की मृत्यु अनुग्रह राशि देने की भी मांग की। इसके अलावा मुख्यमंत्री की 2018 और 2023 की घोषणाओं को लागू करने की बात कही।
सचिवों जैसे वेतनमान और हर माह की तय तारीख पर मानदेय की मांग
रोजगार सहायकों ने कहा कि उन्हें हर महीने की 30 तारीख तक मानदेय मिले। पंचायत सचिवों की तरह वेतनमान, वार्षिक वेतनवृद्धि और एनपीएस का लाभ भी दिया जाए। लक्ष्य के नाम पर हो रही प्रताड़ना बंद की जाए।
राज्यभर में हुआ आंदोलन
रोजगार सहायक राजकुमार पाठक ने बताया कि यह आंदोलन पूरे मध्य प्रदेश में एक साथ हुआ। उन्होंने कहा कि शासन उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहा है। छतरपुर में अब तक सचिव का प्रभार नहीं दिया गया है।
महिलाओं के लिए स्थानांतरण नीति की मांग
महिला सहायकों ने विवाह, तलाक या विधवा होने की स्थिति में स्थानांतरण की सुविधा की मांग की। साथ ही रिक्त पदों पर जल्द से जल्द भर्ती की मांग भी रखी गई।