
बीना रेलवे मालगोदाम परिसर में दोपहर के समय एक कंडम बोगी में आग लग गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बोगी में कोई विद्युत व्यवस्था सक्रिय नहीं थी। इससे शॉर्ट सर्किट की आशंका नहीं है। आग किसी बाहरी कारण से लगी है। रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
आग की सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर संतोष शर्मा ने नगर पालिका और रिफाइनरी की दमकल इकाइयों को बुलाया। दमकल कर्मियों ने लगभग एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
रेलवे के कैरेज एंड वैगन विभाग के अधिकारी और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान भी मौके पर पहुंचे।