
शहर के समान थाना क्षेत्र में एक युवती अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। जाते समय वह 50 हजार रुपए नकद भी साथ ले गई। खास बात यह है कि इससे पहले 14 मई को इसी घर में 7 लाख के गहनों की चोरी हो चुकी थी। लड़की की मां ने प्रेमी और बेटी दोनों पर ही शक जताया है।
3 साल से प्रेम संबंध, पहले भी दी थी समझाइश
मां दीपा साकेत ने बताया कि बेटी सुमन साकेत का एक युवक से 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिवार वालों ने कई बार दोनों को समझाया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे।
14 मई को हुई थी चोरी, अब बेटी भी लापता
दीपा ने बताया कि 14 मई को घर में चोरी हुई थी। समान थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। चोरी में सोने-चांदी के करीब 7 लाख के जेवरात चले गए थे। उन्हें तभी से बेटी और उसके प्रेमी पर संदेह था। अब रविवार रात सुमन प्रेमी के साथ घर से भाग गई। जाते वक्त वह घर से 50 हजार रुपए नकद भी ले गई।
एसपी कार्यालय पहुंची मां, की कार्रवाई की मांग
सोमवार को दीपा साकेत एडिशनल एसपी आरती सिंह से मिलीं। उन्होंने कहा, “मैं चाहती हूं कि वो दोनों जो करना चाहें करें, लेकिन मेरे जेवर और नकदी वापस करें।”
थाना प्रभारी बोले- शिकायत की जांच की जा रही
समान थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि पहले अज्ञात में चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। अब नई शिकायत पर जांच की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर नियमानुसार कार्रवाई होगी।