
सागर के डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में सोमवार को विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। वे अंतिम परीक्षा में होने वाले पेपरों के बीच गेप देने की मांग कर रहे थे। विद्यार्थी प्रशासनिक भवन के सामने जमा हुए। जहां से वे गेट पर पहुंचे। उन्होंने अपनी मांग को लेकर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के नाम ज्ञापन सौंपा।
संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विद्यार्थियों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। वे प्रशासनिक गेट के सामने बैठ गए। उन्होंने कहा कि जब तक जवाब नहीं मिलता, वे धरने पर बैठे रहेंगे।
जिसके बाद विश्वविद्यालय के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर विद्यार्थियों को शांत कराया। उनकी समस्या सुनी। उन्होंने कुलपति से बात कर जल्द उनकी समस्या पर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया। जिसके बाद विद्यार्थी माने।
परीक्षा भविष्य के लिए महत्वपूर्ण, पेपरों में गेप होने जरूरी
छात्रा नीलम ने बताया कि विश्वविद्यालय ने एम लिब आईएससी सेकंड सेमेस्टर का टाइम टेबल जारी किया है। जिसमें 9 जून से परीक्षा शुरू होगी और 14 जून तक चलेगी। परीक्षा में 6 पेपर होंगे जो लगातार 6 दिन चलेंगे। परीक्षा के दौरान पेपरों में कोई गेप नहीं दिया गया है। जबकि मुख्य परीक्षा होने के कारण रिजल्ट बहुत महत्वपूर्ण है।
इसी परिणाम के आधार पर हमारे आने वाले भविष्य का निर्धारण होगा। रेगुलर परीक्षा होने के कारण विद्यार्थी मानसिक तनाव का सामना कर सकते हैं।
किसी भी विद्यार्थी की तबीयत खराब हो सकती है। बहुत से विद्यार्थी उतने उत्कृष्ट नहीं होते हैं जो एक दिन में ही परीक्षा की तैयारी कर सकें। ऐसे में परीक्षा में गेप देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। मुख्य परीक्षा में 1 या 2 दिन का गेप दिया जाना चाहिए।
