
सागर के बंडा में फाइनेंस कर्मचारी के मकान में लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरों की चोरी हो गई। चोरों ने घर में घुसकर सोने की 5 अंगूठी, हार और मंगलसूत्र रखे सोने के सामान को ले गए। वारदात के समय परिवार बेटी का मुंडन कराने के लिए अबार माता मंदिर गया हुआ था। शाम को परिवार घर लौटा तो वारदात सामने आई।
मामले की शिकायत थाने में की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार फरियादी अभिषेक दुबे निवासी कालेज रोड वार्ड क्रमांक-11 बंडा ने थाने में शिकायत की। बताया कि वह फाइनेंस कंपनी में काम करता है। रविवार को परिवार के साथ बेटी का मुंडन कार्यक्रम करने के लिए अबार माता मंदिर गया था। घर से जाते समय दरवाजे पर ताला लगाया था।
इसी दौरान सूना मकान होने का फायदा उठाकर चोर ताला तोड़कर अंदर घुसे गए और गहने व अन्य सामान लेकर भाग गए। शाम को परिवार के लोग घर लौटे तो देखा मुख्य दरवाजे का ताला टूटा है। अंदर जाकर देखा तो अलमारी का लॉक टूटा था और सामान बिखरा पड़ा था।
5 अंगूठी, हार और मंगलसूत्र ले भागे चोर
अलमारी में रखा सोने का हार, चूड़ियां, पांच सोने की अंगूठी , मंगलसूत्र, पांचाली, टॉप्स, झुमकी, चांदी की पायलें, दो करधोनी, बिछिया आदि कीमती करीब 1.95 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात रखे थे। इसके अलावा अलमारी के लॉकर में रखे अन्य पुराने इस्तेमाली सोने-चांदी के आभूषण भी चोरी हुए है।
एफएसएल टीम ने वारदात स्थल पर पहुंचकर जांच की। आरोपियों से जुड़े साक्ष्य जुटाए गए। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है। वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।