
दमोह जिले के हटा में पन्ना मार्ग स्थित पांजी तिराहे के पास रविवार देर रात एक पंचर दुकान में आग लग गई। दुकान में रखे पुराने टायरों में लगी आग की लपटें 20 से 30 फीट तक पहुंच गईं।
हटा नगर पालिका की दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दुकान में रखा कम्प्रेशर, पंखा, टायर, ट्यूब सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया।
दुकान मालिक रशीद अहमद ने करीब एक लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया है। दुकान मालिक ने अपने पूर्व कर्मचारी बृजेश विश्वकर्मा पर आग लगाने का संदेह जताया है।
उन्होंने बताया कि 15 दिन पहले ही बृजेश को नौकरी से निकाला गया था। स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना की रात बृजेश दुकान के पास शराब पीते हुए दुकान का ताला खींचता देखा गया था।
सोमवार सुबह हटा पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दुकान मालिक का बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।