
सागर की बंडा पुलिस ने मोबाइल चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी किए गए मोबाइल फोन को बाजार में बेचने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
मामला 31 मई का है, जब ग्राम कैथोरा निवासी राघवेन्द्र सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनके घर से अज्ञात व्यक्ति तीन मोबाइल फोन चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करना शुरू किया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बंडा बाजार से एक युवक को हिरासत में लिया, जो मोबाइल बेचने की कोशिश कर रहा था। पूछताछ में उसने अपना नाम टंटू उर्फ कमलेश लोधी बताया और अपने साथी का नाम भी बताया।
इसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी रामभगत सिंह राठौर को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों ख्वारी के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।