
रीवा में शराब दुकानों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। कलेक्टर द्वारा रेट सूची न लगाने पर फटकार लगाए जाने के एक सप्ताह के भीतर ही अब देर रात तक शराब बिक्री का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, रीवा की शराब दुकानें निर्धारित समय के बाद भी ग्राहकों को शराब उपलब्ध करा रही हैं। दुकान बंद होने के बाद शटर के नीचे से और विशेष रूप से बनाई गई खिड़कियों के माध्यम से अवैध बिक्री हो रही है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे हाल ही का बताया जा रहा है।
लोगों का आरोप- देर रात तक बिक रही शराब
स्थानीय लोगों ने बताया कि, शासन द्वारा शराब दुकानों के संचालन का समय निर्धारित किया गया है, लेकिन आबकारी विभाग की लापरवाही के कारण रात में भी शराब की बिक्री जारी है। वीडियो में दिखाई दे रहा है, कि दुकान बंद होने के बाद भी ग्राहक देर रात तक शराब खरीद रहे हैं।
दुकानदार ग्राहकों की मांग के अनुसार ब्रांड उपलब्ध करा रहे हैं और डिजिटल भुगतान के लिए स्कैनर भी प्रदान कर रहे हैं। यह रीवा में शराब दुकानों की मनमानी का पहला मामला नहीं है। पिछले सप्ताह तक अधिकांश दुकानों में रेट सूची भी नहीं लगाई गई थी। मीडिया में मामला उठने के बाद ही दुकानों में रेट सूची लगाई गई।
इस संबंध में अधिवक्ता बीके माला ने कहा
रीवा का आबकारी विभाग पूरी तरह से धृतराष्ट्र बन चुका है। न कुछ दिख रहा है, न सुनाई दे रहा है। अब तक मनमाने दामों पर शराब की बिक्री होती रही। क्या विभाग रात भर शराब बेचने की अनुमति दे रहा है या फिर जानबूझकर संरक्षण दिया जा रहा है? यह चंदे की मजबूरी भी हो सकती है।
अधिकारी बोले- जांच करेंगे
वहीं इस मामले में आबकारी अधिकारी अनिल जैन ने जांच करने की बात कही है।