
पन्ना टाइगर रिजर्व से एक रोचक वीडियो सामने आया है। मंगलवार को पन्ना-छतरपुर एनएच 39 के मड़ला घाटी क्षेत्र में एक वयस्क बाघ को सड़क पार करते देखा गया। राहगीरों और वाहन चालकों ने इस दृश्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया।
पन्ना टाइगर रिजर्व में वर्तमान में 90 से अधिक बाघ निवास करते हैं। इनमें से अधिकांश बाघ कोर क्षेत्र में रहते हैं। कुछ बाघ अकोला बफर क्षेत्र में अपना क्षेत्र बनाए हुए हैं। गर्मी के मौसम में बाघ और अन्य वन्यजीव पानी की तलाश में जंगल से बाहर निकल आते हैं।
पन्ना-छतरपुर एनएच 39 और पन्ना-अमानगंज मार्ग पीटीआर के कोर और बफर क्षेत्र से होकर गुजरते हैं। इस कारण इन मार्गों पर बाघों और अन्य वन्य जीवों का आवागमन देखा जाता है। वन विभाग ने लोगों से इन क्षेत्रों में सतर्क रहने और वन्यजीवों को देखकर सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है।