
रीवा एसपी कार्यालय के सामने स्थित मटन मार्केट में सोमवार देर रात दो व्यापारी पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। व्यापारिक प्रतिस्पर्धा को लेकर शुरू हुआ विवाद उस समय और बढ़ गया, जब दोनों पक्षों ने अपने समर्थकों को मौके पर बुला लिया।
थाना प्रभारी ने शांत कराया मामला
विवाद की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भेड़ का मांस बेचने की शिकायत मिली थी
बता दें कि, एक दिन पहले ही इस मटन मार्केट में भेड़ का मांस बेचने की शिकायत सामने आई थी। ग्राहकों ने इसका विरोध किया था और मामले की शिकायत नगर निगम आयुक्त से की गई थी।
थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया
घटना की शिकायत दोनों पक्षों से मिली है। जिस पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।