
रीवा में एक महिला ने मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर पति के दो दोस्तों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि थाना पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की। मामले में एएसपी ने जांच करने की बात कही है।
पीड़िता ने बताया कि, 24 मई को पति के दो दोस्त घर आए और पति को शराब पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने जब पति को घटना की जानकारी दी, तो आरोपियों ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
आरोप- सगरा पुलिस ने दर्ज नहीं की शिकायत
महिला ने बताया कि 2 मई को वह सगरा थाने गई थी, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की। इसके बाद उसने मंगलवार को एसपी कार्यालय में शिकायत की है। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया
थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा को घटना की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।