
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भोपाल में बिना जूते उतारे ही अपनी दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। वीडियो में दिख रहा है कि राहुल ने जूते पहने हुए ही गुलाब की पंखुडियां उठाई और तस्वीर के आगे फेंक दीं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि देने के इस तरीके पर सवाल उठाए हैं, तो कांग्रेस ने अपने नेता का बचाव किया है। राहुल ने जूते पहले हुए ही गुलाब की पंखुडियां उठाई और तस्वीर के आगे फेंक दीं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- ये हमारे संस्कार नहीं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राहुल गांधी का अपनी दादी को श्रद्धांजलि देने का तरीका मुझे जंचा नहीं। ये हमारे संस्कार नहीं हैं। उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि हमारी संस्कृति में ये संवेदना है। उन्होंने मीडिया के सवाल पर कहा कि वे (राहुल गांधी) मध्य प्रदेश आए हैं अपना काम करें, लेकिन उनके आने से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।
उनकी सोच और संस्कार साफ नजर आ रहे : वीडी शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी राहुल पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि जूते पहने हुए ही राहुल गांधी ने अपनी दादी इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की, इससे उनकी सोच और संस्कार साफ नजर आ रहे हैं। जिसमें अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा नहीं है, भारत की संस्कृति की जानकारी नहीं है। ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस प्रधानमंत्री बनाने के सपने देख रही है।
राहुल जी के कद का अंदाजा हो गया: पीयूष बबेले
कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने राहुल गांधी का बचाव किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि भाजपा वालों को राहुल जी के कद का अंदाजा हो गया है। इसीलिए वीडी शर्मा जी नजरें झुकाकर राहुल जी के जूतों तक ही देख पा रहे हैं। उन्होंने लिखा कि शर्मा जी आप मध्य प्रदेश की वीरांगना बेटी को आतंकवादी की बहन कहने वाले पर तो कार्यवाही कर नहीं सके, दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने संगठन के संस्कार देखें।