
जबलपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार तस्कर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपी खरगोन से कम कीमत में पिस्टल और कारतूस खरीदकर लाते और फिर शहर में मंहगे दामों में बेचते थे।
मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने घमापुर के पास से पिस्टल तस्कर आशीष मिश्रा और उसके साथी मोहित रजक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तीन पिस्टल और करीब 30 कारतूस जब्त किए गए हैं। आशीष मिश्रा पिस्टल बेचने की फिराक में घूम रहा था, उसी दौरान घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। क्राइम ब्रांच ने इससे पहले उसके साथी को गिरफ्तार कर 20 कारतूस बरामद किए थे। पूछताछ के दौरान आशीष ने बताया कि यह पिस्टल बेचने के लिए लाया था।
15 हजार में खरीदी 45 हजार में बेचना था
सोमवार की क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि एक युवक पिस्टल बेचने की फिराक में लाल-मिट्टी, ओमटोरिया के पीछे खड़ा हुआ है। घेराबंदी कर जब उसे पकड़ा तो उसने अपना नाम मोहित उर्फ कृष्णा बताया। पुलिस ने जब उसकी तालाशी ली तो उसके पास से 20 जिंदा कारतूस मिले। पुलिस गिरफ्त में आए युवक ने आशीष मिश्रा निवासी ओमटोरिया थाना घमापुर से कारतूस खरीदने की बात कबूली।
आशीष मिश्रा भी गिरफ्तार
मोहित की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच ने आशीष मिश्रा की तलाश शुरू की, तो वह जिला पंचायत कार्यालय के पास खड़ा मिला। जैसे ही पुलिस उसके पास पहुंची तो वह बाइक से भागने लगा, जिसे कि घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आशीष के पास से एक काले रंग का बैग मिला, जिसमें उसने तीन देसी पिस्टल और कारतूस रखे हुए थे। आशीष मिश्रा के कब्जे से 3 पिस्टल मय मैगजीन एवं 9 नग जिन्दा कारतूस एवं मोटर साइकिल तथा मोहित रजक से 20 कारतूस जब्त करते हुए आरोपियों के विरूद्ध 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। पूछताछ में आशीष ने बताया कि यह पिस्टल खरगोन से खरीदकर लाया था, जिसे जबलपुर में बेचना था।
इन्होंने पकड़े हथियार तस्कर
आरोपियों को अवैध हथियार सहित रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी अपराध शैलेश मिश्रा के निर्देशन मे क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा प्रधान, आरक्षक मोहन सिंह, आरक्षक प्रमोद सोनी, आरक्षक प्रदीप टेकाम, आरक्षक रितेश शुक्ला, आरक्षक पंकज सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।
