
दमोह में मंगलवार रात 10 बजे पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। सीएसपी अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने गढ़ी मोहल्ला, चमन चौराहा, बिलवारी मोहल्ला, बड़ापुरा और पठानी मोहल्ला में गश्त किया।
भ्रमण के दौरान कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार ने अपनी टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत की। पुलिस ने उन्हें किसी भी असामाजिक गतिविधि की सूचना तत्काल देने के लिए कहा।
पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन का भी दौरा किया। वहां रात में ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों की सुरक्षा की जांच की। स्टेशन कर्मचारियों से सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई।
7 जून को ईद के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसी के तहत यह विशेष निगरानी अभियान चलाया गया।