
सागर जिले के रहली में मंगलवार रात तेज बारिश के बाद एक जर्जर दो मंजिला मकान की दीवार ढह गई। वार्ड क्रमांक-9 की इस घटना में चार लोग मलबे की चपेट में आ गए, जिनमें एक 3 साल का बच्चा भी शामिल है। दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बारिश के बाद गिरी जर्जर मकान की दीवार
जानकारी के अनुसार, वार्ड क्रमांक 9 में नंदकिशोर साहू का दो मंजिला कच्चा मकान है, जिसमें किराएदार रहते हैं। मंगलवार शाम क्षेत्र में तेज बारिश हुई। देर रात मकान की एक दीवार अचानक गिर गई।
दीवार गिरने से कैलाश पिता कालूराम चढ़ार (42), नरेश पिता पुनऊ चढ़ार (25), मोहन पिता नरेश चढ़ार (3) और अनीता सोनी (60) मलबे के नीचे दब गए।
स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू, दो गंभीर घायल
घटना के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घर के दरवाजे पर बैठी थी अनीता
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना के वक्त अनीता सोनी घर के दरवाजे पर बैठी थीं, जबकि नरेश और उनका बेटा मोहन घर के अंदर थे। अचानक दीवार गिर गई और तीनों मलबे में दब गए।
तहसीलदार राजेश पांडे ने बताया कि वार्ड 9 में कच्चे मकान की दीवार गिरने की घटना में चार लोग घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
