
जबलपुर में पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया के बाद अब गिरिराज किशोर कपूर मंडल के अध्यक्ष के खिलाफ भी गढ़ा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। भाजपा नेता पर आरोप है कि उन्होंने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल करते हुए एक टिंबर व्यवसायी की जमीन हड़पने की कोशिश की।
दो दिन पहले भाजपा नेता कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और जबरन जमीन पर फेंसिंग शुरू कर दी। इस दौरान टिंबर व्यवसायी से भाजपा नेता का विवाद हुआ। आरोप है कि भाजपा नेता प्रशांत दुबे ने व्यवसायी के साथ मारपीट की।
वहीं, भाजपा नेता का कहना है कि उन्होंने यह जमीन खरीदी है और इसके सभी दस्तावेज गढ़ा थाना पुलिस को सौंप दिए हैं।
मदनमहल क्षेत्र निवासी साहिल ने पुलिस को बताया कि वह अपने पिताजी के साथ टिंबर का व्यवसाय करता है। उनके अनुसार, उनके रिश्तेदार रमेश कुमार तुलसानी ने टिंबर से लगी हुई जमीन भाजपा नेता प्रशांत दुबे को बिना किसी जानकारी के बेच दी, जबकि उस जमीन के लिए उन्होंने पहले ही भुगतान किया था और विवाद अभी न्यायालय में लंबित है।
साहिल ने बताया कि जब प्रशांत दुबे जमीन पर कब्जा करने के लिए फेंसिंग कर रहे थे, तब उन्होंने आपत्ति जताई। इसके बाद प्रशांत दुबे और उनके साथ मौजूद लोगों ने साहिल के साथ मारपीट की।
साहिल का कहना है कि जब उनकी मां पूजा नागदेव और मौसी का बेटा प्रथम आहूजा उन्हें बचाने आए, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इस हमले में उनके हाथ, पैर और सिर में चोटें आईं।
साहिल का यह भी आरोप है कि इस झगड़े में उनका मोबाइल भी तोड़ दिया गया।
नाना ने दी थी जमीन, फिर वापस खरीद ली
साहिल ने बताया कि उनके नाना ने जमीन रमेश तुलसानी को दी थी। बाद में विवाद के चलते उन्होंने रमेश को पैसे देकर वह जमीन वापस ले ली थी। बावजूद इसके, रमेश कुमार तुलसानी ने वही जमीन प्रशांत दुबे को बेच दी।
साहिल के अनुसार, उनके पास भुगतान संबंधी दस्तावेज और कोर्ट का स्टे ऑर्डर भी है, इसके बावजूद भाजपा नेता ने जबरन कब्जा करने की कोशिश की।
साहिल की शिकायत पर एसपी संपत उपाध्याय ने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की जांच कानून के दायरे में रहकर की जाएगी। यदि दोबारा विवाद की स्थिति बनती है, तो मौके पर पुलिस तैनात की जाएगी।
गढ़ा थाना पुलिस ने साहिल नागदेव की शिकायत पर भाजपा नेता प्रशांत दुबे के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाजपा नेता प्रशांत दुबे ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने 1895 स्क्वायर फीट जमीन रमेश कुमार तुलसानी से मार्च माह में ₹37 लाख में खरीदी थी, जिसका उपयोग वे घर बनाने के लिए करना चाहते हैं।
उनका कहना है कि जमीन की रजिस्ट्री रमेश कुमार तुलसानी ने उनके नाम पर करवाई है और उनके पास इसके सभी वैध दस्तावेज मौजूद हैं। दुबे का दावा है कि मौके पर कोई मारपीट नहीं हुई।
कोर्ट के स्टे ऑर्डर पर दुबे ने बताया कि 2023 में साहिल के पिता और रमेश कुमार का कोर्ट के सामने आधी-आधी जमीन को लेकर समझौता हो गया था। उसके बाद ही हमने यह जमीन खरीदी है। अगर उनके पास कोर्ट का स्टे आर्डर होता तो फिर मेरे नाम से जमीन की रजिस्ट्री कैसे होती।
