
जबलपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। छात्र की पहचान शिवांश गुप्ता के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में था। गंभीर हालत में उसे इमरजेंसी यूनिट में भर्ती किया गया, जहां से तत्काल आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। डॉक्टरों की टीम उसकी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है।
घटना सुबह करीब 11:30 बजे की है, जब शिवांश गुप्ता अचानक हॉस्टल की चौथी मंजिल से नीचे कूद गया। मौके पर मौजूद छात्रों और कर्मचारियों ने तुरंत कॉलेज प्रशासन और पुलिस को सूचना दी। गंभीर हालत में उसे कैजुअल्टी लाया गया, शिवांश के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें पाई गईं।
कूदने से पहले से दोस्तों को मैसेज किया
घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. नवनीत सक्सेना, अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा और अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचे और छात्र की स्थिति की जानकारी ली। कॉलेज प्रबंधन ने छात्र के परिजनों को सूचित कर दिया है।
गढ़ा पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि छात्र शिवांश गुप्ता ने आत्महत्या की कोशिश से पहले अपने दो दोस्तों को मैसेज किया था। उसने लिखा कि वह परेशान है। जब दोस्तों ने वजह पूछी, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। सब इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह के मुताबिक, शिवांश का रूम पार्टनर इन दिनों छुट्टी पर है, इसलिए वह हॉस्टल के कमरे में अकेला रह रहा था।