
रीवा नगर निगम ने गुरुवार को वार्ड 43 में बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़क पर किए अतिक्रमण को हटाया। निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में एक कच्चा मकान पूरी तरह और 11 मकानों के छज्जे, बाउंड्री, शौचालय और पिलर गिराए गए।
आयुक्त सोनवणे ने बताया कि यह कार्रवाई राजस्व ग्राम बदलवार के खसरा नंबर 489 और 562 में की गई। रामराज तिराहे से ललई पटेल के घर होते हुए के.वी. साकेत के घर से सावा मोड़ तक सार्वजनिक रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।
28 फरवरी को हुआ सीमांकन
बता दें कि, राजस्व विभाग ने 28 फरवरी 2025 को इस क्षेत्र का सीमांकन किया था। यहां अतिक्रमण की वजह से सड़क निर्माण का काम रुका हुआ था। कार्रवाई के दौरान नगर निगम की निर्माण टीम, अतिक्रमण दल और पुलिस बल मौजूद रहे। पूरी कार्रवाई शांतिपूर्वक संपन्न हुई।