
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में दो भाइयों पर चाकू से हमला करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, राजीवनगर वार्ड निवासी धर्मेंद्र अहिरवार (20) ने एक जून को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह शाम करीब 6 बजे अपने भाई नीलेश के साथ बामनखेड़ी में एक दोस्त से मिलने गया था। कॉम्प्लेक्स के सामने उनकी मुलाकात रूपेश प्रजापति से हुई, जिससे उनकी पुरानी रंजिश चल रही थी।
रूपेश ने गाली-गलौज शुरू कर दी। मना करने पर उसने चाकू निकालकर धर्मेंद्र की गर्दन, सीने और कमर पर वार कर दिया। बचाव में आए नीलेश को भी चाकू से घायल कर दिया। दोनों घायल भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रविशंकर वार्ड निवासी रूपेश प्रजापति (20) को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।