
दमोह जिला अस्पताल में बुधवार रात पेट दर्द के कारण भर्ती 25 वर्षीय शुभम अहिरवार ने पहले खुद को पेट में कैंची मारकर घायल किया। फिर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में घुसने का प्रयास किया। इसके बाद वह बिल्डिंग से कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
इमलाई गांव का रहने वाला शुभम वर्तमान में पथरिया फाटक क्षेत्र में रहता था। उसे 2 जून को उसके दोस्त मनोज ने अस्पताल में भर्ती कराया था। मृतक के मामा मुकेश के अनुसार, बुधवार शाम तक शुभम पूरी तरह ठीक था। उन्होंने घटना की जांच की मांग की है।
जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में पदस्थ प्रत्यक्षदर्शी डॉक्टर पीयूष निमाड़े ने बताया कि एक अज्ञात युवक हाथ में धारदार ऑब्जेक्ट लेकर दौड़ते हुए उनके वार्ड में घुसने लगा। उन्होंने धक्का देकर उसे वापस किया। उसके हाथ और शरीर में खून लगा था।
अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर रवि कुमार ने बताया कि मुझे फोन आया था कि एक व्यक्ति चाकू लेकर एसएनसीयू वार्ड में लोगों पर हमला कर रहा है। बाद में वो बिल्डिंग से कूद गया है। चेकअप किया तो उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक शुभम के साथी ट्रक चालक राकेश ने बताया कि शुभम के माता-पिता नहीं है, तीन भाईयों में शुभम मंझला है। शुभम भी ट्रक चलाता था और उसी से उसका गुजारा हो रहा था। उसके रहने का कोई ठिकाना नहीं था।
कोतवाली टीआई मनीष कुमार ने बताया कि मर्ग कायम किया है। जिला अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज देखे जाएंगे, ताकि घटनाक्रम की सही जानकारी मिल सके। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।