
पन्ना में बुधवार रात चोरों ने रानीगंज सिंह सागर तालाब के पास पांच घरों को निशाना बनाया। पूर्व पार्षद दर्शन खटीक के घर रात करीब 2 बजे 4 चोर घुसे। चोरों ने पहले परिवार के सदस्यों के कमरे की बाहर से कुंडी लगाई।
चोर जब अलमारी का लॉक तोड़ने लगे तो दर्शन के भाई मेवालाल खटीक की छोटी बेटी की नींद खुल गई। उसने अपने भाई करण खटीक और कंचन खटीक को जगाया। दोनों भाइयों ने चोरों को पकड़ने का प्रयास किया। चोरों ने गुलेल, चाकू, पेंचकश और डंडे से हमला कर दिया।
इस दौरान दोनों भाई चोरों से भिड़ गए और एक चोर को पकड़ लिया। मोहल्ले के लोगों के जागने पर तीन चोर अपने साथी को छोड़कर भाग गए। सूचना मिलते ही पन्ना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को हिरासत में ले लिया।
घायल दोनों भाइयों और पकड़े गए चोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार यह चोर पारधी गैंग का सदस्य है। कोतवाली टीआई रोहित मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए चोर से पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस फरार चोरों की तलाश कर रही है।