
सागर के बंडा में निर्माणाधीन उल्दन बांध परियोजना के प्रभावितों ने गुरुवार को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। वे दंडवत होकर कार्यालय के गेट क्रमांक-2 पर पहुंचे, जहां उन्होंने मांगों को लेकर नारेबाजी की। कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने ज्ञापन में कहा कि ग्राम उल्दन में करीब 300 परिवारों को मुआवजा या जगह नहीं दी गई है। जबकि वह उल्दन बांध परियोजना में प्रभावित हुए हैं। प्रभावितों को सर्वे के दौरान अपात्र बता दिया गया। सूची भी जारी नहीं की गई। ग्राम के प्रभावित कई बार जनसुनवाई से लेकर सभी अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें रख चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
बांध प्रभावितों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो वे सामूहिक आत्मदाह करेंगे। अधिकारियों ने मामले में मौके का निरीक्षण कर जल्द पात्र लोगों को मुआवजा और अन्य सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।
बांध प्रभावित मलखान, भगवानदास ने बताया कि उल्दन बांध परियोजना में ग्राम उल्दन के ग्रामीण प्रभावित हुए हैं। 300 से अधिक परिवारों को अब तक न तो मुआवजा मिला है और न ही जमीन दी जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर कई बार मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप चुके हैं। लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है।
