
रीवा में अमहिया रोड पर हुए अतिक्रमण को दो सप्ताह के भीतर हटाने की कार्रवाई की जाएगी। तीन दिन पहले रानी तालाब क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जा चुका है।
नगर निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने अमहिया मार्ग और प्रकाश चौराहे के आसपास अतिक्रमण चिन्हित किया है। यहां अवैध कब्जों के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनती है, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।
निगमायुक्त ने किया स्थल का निरीक्षण
बुधवार को नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने मौके का भ्रमण कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जहां भी शासकीय भूमि पर अतिक्रमण है, वहां तत्काल हटाने की कार्रवाई की जाए।
अभिलेखों के आधार पर होगी वैधता की जांच
ऐसे स्थान जहां शासकीय भूमि होने का संदेह है, वहां संबंधित अभिलेख मंगाकर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं। कोठी कंपाउंड से अमहिया की ओर जाने वाले मार्ग पर चिन्हित अतिक्रमण को प्राथमिकता से हटाया जाएगा।
गांधी कांप्लेक्स की दुकानों की भी होगी जांच
गांधी कांप्लेक्स, प्रकाश चौराहा क्षेत्र में मौजूद दुकानदारों से अभिलेखों के आधार पर चर्चा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का भी आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया।
अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान निगम के सहायक यंत्री एसके गर्ग, अम्बरीश सिंह और अतिक्रमण प्रभारी सुखेन्द्र चतुर्वेदी भी मौजूद रहे। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि चिन्हित अतिक्रमण को जल्द हटाया जाए और पूरे अभियान को निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाए।