
जबलपुर में एक नाबालिग लड़के ने अपने पिता की इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि वह रोज शराब के नशे में धुत होकर उसकी मां के साथ मारपीट करता था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी स्वयं बेलखेड़ा थाने पहुंचा और अपने आपको पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में उपयोग किया हथियार जब्त कर लिया है।
घटनास्थल पहुंची पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए पाटन स्वास्थ्य केंद्र भेजकर जांच शुरू कर दी है। आरोपी बेटे का कहना है कि रोज-रोज पिता की इस हरकत से वह परेशान हो गया था, तब जाकर यह कदम उठाया। पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर नाबालिग को हिरासत में ले लिया है।
रात 2 बजे खाना मांगने पर हुआ विवाद
बेलखेड़ा थाना के ग्राम नयाखेड़ा में रहने वाला गोविंद सिंह रोज की तरह मंगलवार की रात करीब 2 बजे घर पहुंचा। पत्नी घर के अंदर और 17 वर्षीय नाबालिग बेटा बाहर आंगन में सो रहा था। नशे में धुत गोविंद घर के अंदर गया और पत्नी रेवती बाई मल्लाह (38) को नींद से उठाकर खाना मांगने लगा। महिला ने कहा कि स्वयं निकाल लो, इस पर गोविंद घर के बर्तन फेंकने लगा। रेवती ने मना किया तो उसके साथ मारपीट करने लगा।
पत्नी पर कुल्हाड़ी से करने वाला था हमला
रेवती ने पति गोविंद से बचने के लिए उसे धक्का देकर भागने की कोशिश की, तो मृतक ने उसे पकड़ा और जमीन पर पटक दिया, इसके बाद पास ही रखी कुल्हाड़ी उठाई और जैसे ही उस पर हमला करने वाला था, तभी दौड़कर 17 वर्षीय बेटा ने पिता से कुल्हाड़ी छीनी और फिर उसी से पिता गोविंद पर हमला कर दिया।
खुद ही थाने पहुंच गया आरोपी
अचानक हुए हमले में मृतक के कमर, दाहिने तरफ कान के नीचे, कंधे एवं पीठ में गंभीर चोट आईं। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। तड़के परिजनों ने बेलखेड़ा थाना पुलिस को सूचना दी, पर उसके पहले ही नाबालिग आरोपी थाने पहुंच गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपी ने बताया कि 20 साल से उसका पिता शराब पी रहा है, रोजाना मां के साथ मारपीट करता है। जैसे-तैसे मां मजदूरी करते हुए घर चला रही थी, पर जब पिता ने उनकी हत्या करने के लिए कुल्हाड़ी उठाई तो, गुस्सा आ गया और पिता की हत्या कर दी।
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि
गोविंद (40) की मृत्यु के बाद पंचनामा बनाया, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा। रिपोर्ट पर धारा 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर 17 वर्षीय बेटे को अभिरक्षा में लिया है। घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त करते हुए प्रकरण को विवेचना में लिया है।
