
जबलपुर में बुधवार देर रात 25 वर्षीय सागर चौधरी की पांच बदमाशों ने सिर्फ इसलिए चाकू मारकर हत्या कर दी, क्योंकि उसने आगे जाकर टॉयलेट करने को कहा था। इतना सुनते ही आरोपियों ने युवक को घेर लिया और चाकू से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गुरुवार सुबह सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। इधर गुरुवार की दोपहर को सागर के शव को लेकर स्थानीय लोगों ने घटनास्थल के सामने धरना दे दिया। आरोप है कि शराब दुकान ही हत्या की वजह बनी है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब 12 बजे चंडाल भाटा निवासी सागर चौधरी शराब दुकान के पास खड़ा था। तभी दो बाइक पर सवार होकर पांच युवक पहुंचे। इन्होंने दुकान से शराब खरीदी और सागर के पास सड़क किनारे जाकर पीने लगे। इनमें से एक युवक वहीं टॉयलेट करने लगा। यह देखकर सागर ने उसे टोकते हुए कहा कि ‘यहां पर नहीं थोड़ा आगे जाकर टॉयलेट कर लो’। इतना सुनते ही युवक ने सागर के साथ गालीगलौज शुरू कर दी।
शोर सुनकर उसके अन्य साथी भी वहां आ गए और विवाद बढ़ता गया। इस बीच तीन नाबालिग सहित पांच आरोपियों ने सागर को घेर लिया और चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने उस पर कई वार किए। बगल में शराब दुकान पर भीड़ भी। वहीं से किसी ने गोहलपुर थाना पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी भाग चुके थे। घटना के जानकारी मिलने पर सागर के परिजन भी वहां पहुंच गए थे।
बदमाश चाकू मारते रहे लोग देखते रहे
शराब दुकान पर भीड़ थी, पर आरोपियों को रोकने की हिम्मत किसी की नहीं पड़ी। आरोपी सागर को चाकुओं से गोंदते रहे और लोग तमाशा देखते रहे। लोगों ने पुलिस को फोन भी किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
दो आरोपियों के नाम पता चले
घटनास्थल पर पहुंची गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को लोगों से पूछताछ की। जिसमें पता चला है कि आरोपी चंडालभाटा के पास के रहने वाले हैं। इनमें से एक का नाम सुमित और दूसरे का राधे है। सागर का इससे पहले आरोपियों से कोई विवाद नहीं था। उनके साथ तीन और युवक थे।
गुरुवार की दोपहर परिजन पोस्टमार्टम के बाद सागर चौधरी का शव लेकर उस स्थान पर पहुंचे, जहां देर रात उसकी हत्या की गई थी, इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही। महिलाओं का कहना है कि आज सागर की हत्या हुई है, कल किसी और की होगी, और इस सब की वजह है, यह शराब दुकान। चंडाल भाटा की शराब दुकान के सामने धरने पर बैठी महिलाओं ने हत्या की वजह शराब दुकान को बताया है। स्थानीय महिलाओं का कहना है कि देर रात तक शराब दुकान खुली रहती है, दुकान के सामने सड़क किनारे खड़े होकर शराबी शराब पीते है, और फिर गाली-गलोच करते हुए एक दूसरे के साथ मारपीट करते है। जब तक क्षेत्र में यह शराब दुकान रहेगी, तब तक इसी तरह से विवाद और हत्या होती रहेगी।
पुलिस-प्रशासन ने करवाई है हत्या
स्थानीय निवासी नीरज चौधरी ने बताया कि जब यह शराब दुकान खुल रही थी, उस समय इसका विरोध किया गया था, पुलिस-प्रशासन के सामने गुहार भी लगाई थी, पर इस और ध्यान नहीं दिया, जिसका नतीजा यह है कि 25 साल के युवक की हत्या हो गई है, उन्होंने कहा कि इस हत्या का जिम्मेदार पुलिस-प्रशासन है। इस स्थान पर तीन दिन पहले एक चड्डा नाम के व्यापारी के साथ लूट हुई थी, इसी जगह पर एक पल्लेदार को भी लहूलुहान कर दिया गया था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अगर जबलपुर पुलिस सक्रिय होती तो, किसी के घर का चिराग नहीं बुझता। पुलिस ने आरोपियों को भले ही गिरफ्तार कर लिया हो, पर इस बात से मना नहीं किया जा सकता है कि आगे भी इसी तरह की घटना होती रहेगी।
मां बोली-बेटे की बलि चढ़ा दी गई
सागर चौधरी की मां के साथ सैकड़ों महिलाओं ने चंडाल भाटा शराब दुकान के सामने घंटो तक धरना देकर बैठी रही। मृतक की मां बोली रोज की तरह बेटा रात को काम से आया और यह कहते हुए चला गया कि दो मिनट में आ रहा हूं, सरेराह मेरे बेटे की बलि चढ़ा दी गई, पर यहां पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। मृतक की मां ने बोली बुढ़ापे का एकमात्र सहारा था, पति आंख से अंधा है। घर पर कमाने वाला चिराग सागर को खत्म कर दिया गया।
सभी आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने गुरुवार सुबह सभी आरोपियों को माढ़ोताल स्थित आईएसबीटी बस स्टैंड से उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वे बस में सवार होकर जबलपुर छोड़ने की फिराक में थे। उनके खिलाफ हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि हत्या के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तालाश में जुटी रही है, सभी को पकड़ लिया गया है, आज विधिवत रूप से कार्रवाई करने के बाद सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।