
रीवा जिले में लंबे समय से फरार चल रहे 1 लाख 43 हजार रुपए के इनामी बदमाश शीवेन्द्र गोंड उर्फ सूरज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ रीवा, सतना और मैहर में कुल 46 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें एक संगीन बलात्कार का केस भी शामिल है।
23 चोरियों में फरार था
गढ़ थाने के रोजौही गांव निवासी अभियुक्त शिवेंद्र गोंड (35) विभिन्न थानों में चोरी के करीब 23 मामलों में फरार चल रहा था। रीवा पुलिस उसे पकड़ने के लिए काफी समय से तलाश कर रही थी। उस पर कुल 1 लाख 33 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
गैंग बनाकर करता था वारदातें
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने रीवा जिले के कई थानों में अपने गैंग के साथ मिलकर चोरी की कई वारदातें कीं। थाना गढ़ क्षेत्र में एक वारदात के दौरान उसने महिला से अभद्रता भी की थी। पुलिस अब इस संबंध में भी अलग से कार्रवाई कर रही है।
इन थानों में दर्ज हैं केस
शीवेन्द्र गोंड के खिलाफ रीवा जिले के गढ़, बैकुंठपुर और मनगवां थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं। आरोपी रीवा संभाग के कई जिलों में सक्रिय था और उसकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है।