
दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने जिले के पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस फेरबदल में 3 थाना प्रभारी, 1 चौकी प्रभारी, 2 एएसआई, 6 प्रधान आरक्षक और 16 आरक्षक शामिल हैं।
जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार के अनुमोदन के बाद यह आदेश जारी किया गया। थाना प्रभारी तारादेही राजीव पुरोहित को चौकी सिंग्रामपुर भेजा गया है। नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह ठाकुर को थाना तेजगढ़ और तेजगढ़ थाना प्रभारी अभिषेक पटेल को थाना नोहटा में तैनात किया गया है। चौकी प्रभारी सिंग्रामपुर आलोक त्रिपुडे को तारादेही थाना का प्रभारी बनाया गया है।
एएसआई राधे प्रसाद को थाना मडियादो से थाना रजपुरा और एएसआई संतोष तिवारी को कोतवाली से रक्षित केंद्र में पदस्थ किया गया है। प्रधान आरक्षकों में भानु उपाध्याय को मडियादो से दमोह देहात, महेश यादव को यातायात से कोतवाली, सूर्यकांत पांडे को कोतवाली से रक्षित केंद्र भेजा गया है। प्रमोद चौबे को कोतवाली से पटेरा, अजय पटेल को दमोह देहात से तेजगढ़ और सूरज सिंह लोधी को नोहटा से रक्षित केंद्र में तैनात किया गया है।
इसके अलावा 16 आरक्षकों को भी जिले के विभिन्न थानों और चौकियों में नई तैनाती दी गई है। इनमें संकेत कुमार तिवारी, प्रियंका दुबे, प्रताप सिंह ठाकुर, कपिल तिवारी, बृजेंद्र मिश्रा, विशाल सैनी, इंद्रजीत ठाकुर, नागेंद्र सिंह ठाकुर, दीपक गौड़, नरेंद्र पटेरिया, आकाश पाठक, जितेंद्र पटेल, यशवंत सिंह और कमलेश पटेल शामिल हैं।