
रीवा के संजय गांधी अस्पताल में अटेंडर के तौर पर आई नाबालिग के साथ कथित गैंगरेप के मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए हैं। पीड़ित और उसके परिजन का कहना है कि अस्पताल के तीन वॉर्ड बॉय और एक अन्य ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया। लेकिन पुलिस ने सिर्फ छेड़छाड़ की धाराओं में एफआईआर की है। परिजन का ये भी आरोप है कि हमें दिन में थाने बुलाने की जगह रात में रेस्ट हाउस बुलाया और समझौता करने का दबाव बनाया गया।
इसी मामले को लेकर सागर पहुंचे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। कोर्ट में नाबालिग के 164 के बयान हो चुके हैं। शासन और प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। किसी भी प्रकार की लापरवाही कार्रवाई में बरती नहीं जाएगी। पीड़िता जो बोल रही है पुलिस के साथ, न्यायालय में बयान हुए है। उसके आधार पर कार्रवाई नहीं हो इस पर कोई सवाल ही नहीं उठता है।
केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनवाई
दरअसल, उप मुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ला गुरुवार को सागर पहुंचे। मोतीनगर चौराहे पर भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफलतम 11 वर्षों पूरे होने पर पत्रकारवार्ता को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार उपलब्धियां गिनाईं।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक और पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह करने को लेकर बात रखी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार और कुशल नेतृत्व से देश की अर्थ व्यवस्था में सुधार आया है। जल्द ही हम चीन को भी पीछे छोड़ देंगे। देश में सभी सेक्टरों में विकास किया गया है।
प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, कार्यकर्ताओं की बैठक में हुए शामिल
इस दौरान डिप्टी सीएम व प्रभारी मंत्री बामौरा क्षेत्र में स्थित निजी होटल में आयोजित खुरई विधानसभा के मंडल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से चर्चा की और सरकार की उपलब्धियां जनता के बीच तक पहुंचाने की बात कही।
इसके बाद वे संभागीय भाजपा कार्यालय पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफलतम 11 वर्षों पर आधारित प्रियदर्शनी का उद्घाटन किया। साथ ही प्रबुद्ध जन संगोष्ठी को संबोधित किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, विधायक शैलेंद्र कुमार जैन, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत समेत अन्य मौजूद रहे।