
रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के घुमा कटरा गांव में बुधवार देर रात एक ट्रैक्टर ऑपरेटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक मुरैना जिले का रहने वाला बीरबल साकेत (45) खेत की लेवलिंग का काम करने रीवा आया था। हमलावरों ने लूटपाट के बाद घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर तीन की संख्या में थे और नकाब पहने हुए थे। उन्होंने बीरबल साकेत से करीब डेढ़ लाख रुपए लूटे और फिर कट्टे से गोली मार दी। गोली लगने से बीरबल की मौके पर ही मौत हो गई।
बेटे बोला- चीखने की आवाज सुन भागा, लेकिन कुछ कर नहीं सका
साकेत के बेटे अजीत कुमार साकेत ने बताया कि मैं पास ही सो रहा था, तभी पिता की चीख सुनाई दी। भागकर पहुंचा तो देखा बदमाश उन्हें घेर चुके थे। मैंने रोकने की कोशिश की, लेकिन मेरे साथ भी हाथापाई हुई। इससे पहले कि कुछ समझ पाता, तीनों भाग गए। मैं उन्हें पहचान नहीं पाया।
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की, जांच में जुटी
घटना की सूचना गांव के सरपंच ने पुलिस को दी। इसके बाद गढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल ने बताया कि घटना में तीन अज्ञात हमलावर शामिल हैं। गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रैक्टर ऑपरेटर की हत्या हुई है। प्रथम दृष्टया लूटपाट की बात सामने आई है। हत्या के कारणों की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
हत्या के पीछे रंजिश या लूट, दोनों पहलुओं पर जांच
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हत्या लूट के इरादे से की गई या किसी पुरानी रंजिश का नतीजा है। बीरबल साकेत खेत समतलीकरण के ठेके के साथ रीवा आया था और हाल ही में उसने कुछ ट्रैक्टरों का संचालन शुरू किया था।