
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। शुक्रवार को मोतीनगर पुलिस ने एक यात्री स्लीपर बस से 10 पेटी देशी शराब बरामद की। यह बस भोपाल से सागर की ओर आ रही थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस ड्राइवर और कंडक्टर को मौके से गिरफ्तार किया।
मोतीनगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शक्ति ट्रेवल्स की स्लीपर बस (MP40-ZE-4929) में अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित कर मोतीनगर चौराहे पर घेराबंदी की गई। जैसे ही बस वहां पहुंची, टीम ने उसे रोककर जांच शुरू की।
डिक्की से मिली शराब की पेटियां
बस की डिक्की खोलने पर पुलिस को 10 पेटी देशी शराब मिली। पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम राज पिता बटनलाल मालवीय (24) निवासी आनंद नगर, भोपाल बताया। वहीं कंडक्टर की पहचान मनोज पिता मथुरा प्रसाद तिवारी (45), निवासी सिरसौदा, रायसेन के रूप में हुई।
आबकारी एक्ट में केस दर्ज
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि आरोपी ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार कर बस व शराब जब्त कर ली गई है। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। उनसे यह भी पूछा जा रहा है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और किसे दी जानी थी।