
सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-17 में शुक्रवार देर रात एक किराना दुकान में तीन बदमाशों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आगजनी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार ने मकरोनिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
दुकानदार सुरेश कुमार अहिरवार ने बताया कि मुक्तिधाम के सामने स्थित उनकी किराना दुकान पर रात के समय उनका बेटा बैठा था। इसी दौरान कुछ युवक दुकान पर आए और उधार सामान मांगने लगे।
बेटे के मना करने पर वे धमकी देकर चले गए। दुकान बंद करने के बाद देर रात वे युवक फिर आए और दुकान की शटर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आरोपियों ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और फरार हो गए।
धुएं की वजह से जब परिवार जागा, तो शोर मचाकर आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया गया। पड़ोसियों ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर परिवार को बाहर निकाला और आग बुझाई। आगजनी में दुकान में रखा सामान जल गया।
सीसीटीवी में दिखे आराेपी, 3 पर केस
शनिवार देर रात सामने आए सीसीटीवी फुटेज में रात करीब 12 बजे तीन युवक दुकान के पास आते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद दुकान में अचानक आग की लपटें उठती दिखीं और बदमाश भागते हुए नजर आए। दुकानदार ने शिकायत में तीन युवकों के नाम बताए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल का मुआयना किया है और जांच शुरू कर दी है।