
पन्ना जिले के पगरा इटौरी मार्ग पर स्थित एक खेत के कुएं में शनिवार को एक तेंदुआ गिर गया। वन विभाग ने तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एक अभिनव तरीका अपनाया।
पवई रेंज के रेंजर नितेश पटेल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पन्ना टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम को भी बुलाया। बचाव दल ने तेंदुए की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुएं में लकड़ी की सीढ़ियां लगाईं।
वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजीव गुप्ता की देखरेख में तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके बाद उसे सीढ़ियों के सहारे स्वयं बाहर निकलने के लिए छोड़ दिया गया।
रात 11 से 12 बजे के बीच तेंदुआ लकड़ी की सीढ़ियों का उपयोग कर कुएं से बाहर निकला और जंगल की ओर चला गया। इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन में दक्षिण पन्ना वन विभाग, पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम और वन्यप्राणी स्वास्थ्य विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
