
रीवा में 184 गांवों में जलापूर्ति करने वाली केंद्र सरकार की नल जल योजना के फिल्टर प्लांट में एक हेल्पर की उंगलियां कट गईं। एजेंसी संचालक ने पुलिस को सूचना दिए बिना घायल श्रमिक को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
घायल श्रमिक अनुराग तिवारी (20) ने बताया कि वह महसांव पुरास थाना गुढ़ का निवासी है और 2023 से फिल्टर प्लांट में हेल्पर के रूप में कार्यरत है। शनिवार शाम को एजेंसी संचालक रणवीर सिंह ने उसे जबरन बेस्ट वॉटर व्हील का टायर बदलने के लिए भेजा। टायर बदलते समय एक सहयोगी ने अचानक मोटर चालू कर दी, जिससे उसकी उंगलियां कट गईं।
एजेंसी संचालक पर दुर्व्यवहार करने का आरोप
अनुराग का आरोप है कि एजेंसी संचालक कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करते हैं और प्लांट में कोई सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं है। उसे 8,000 रुपए प्रतिमाह नगद भुगतान किया जाता है, जबकि कलेक्टर दर से अकुशल श्रमिक को 368.27 रुपए प्रतिदिन मिलना चाहिए।
जलापूर्ति निगम के अधिकारी चित्रांशु ने बताया
मामला संज्ञान में आने पर एजेंसी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। नियमों के विपरीत कार्य पाए जाने पर फर्म पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
