
पन्ना में एक सरकारी कार्यालय के बाबू की आत्महत्या का मामला सामने आया है। भू अभिलेख साखा में सहायक ग्रेड-3 के पद पर कार्यरत 28 वर्षीय राजेंद्र कुमार मरकाम का शव सोमवार को माझा लालिया के जंगल में फांसी के फंदे पर लटका मिला।
सुबह करीब 9 बजे राहगीरों ने इस घटना की सूचना सिविल पुलिस चौकी को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पंचनामा की कार्रवाई की। मृतक इंद्रपुरी कॉलोनी पन्ना का रहने वाला था।
परिजनों से पूछताछ जारी
कोतवाली टीआई रोहित मिश्रा ने बताया है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों और डॉक्टरों की टीम की मौजूदगी में पीएम किया गया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।