
सागर की कैंट थाना पुलिस ने बाइक चोर गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 3 नाबालिग शामिल हैं। आरोपियों के पास से चोरी की 6 बाइक और स्कूटी बरामद की गई हैं। पुलिस आरोपियों से अन्य बाइक चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, शहर में लगातार बाइक चोरी की वारदात सामने आ रही थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भैंसा और करीला इलाके में दबिश दी। जांच में उपेंद्र पिता कैलाश पटेल (21 वर्ष) निवासी भैंसा और अंश पिता महेश तिवारी (20 वर्ष) निवासी संत रविदास वार्ड करीला को हिरासत में लिया गया। साथ ही तीन नाबालिगों को भी पकड़ा गया।
सागर और भोपाल में की थी वारदातें
पूछताछ में आरोपियों ने सागर के कैंट थाना, सानौधा थाना और भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में बाइक और स्कूटी चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 3 स्कूटी और 3 बाइक बरामद की हैं।
सुनसान इलाके में खड़ी बाइक करते थे चोरी
कैंट थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वह बाजार और कॉलोनियों में घूमते थे। सुनसान और एकांत इलाकों में खड़ी बाइक व स्कूटी को निशाना बनाते थे। चोरी के बाद वाहनों की नंबर प्लेट हटा देते थे, जिससे पहचान न हो सके। उनके पास से अब तक 6 वाहनों को बरामद किया गया है।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कूटी नंबर-MP15 ZC 0417, स्कूटी नंबर-MP15 ND 6674, स्कूटी बिना नंबर और चेचिस नंबर MCPR10250CJH13226, बाइक नंबर- MP16 ZG 4944, बाइक नंबर-MP04 QT 3549 और बाइक नंबर-AP30 AA 3658 जब्त की है।