
सागर के वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व से निकलकर एक टाइगर रहली-जबलपुर रोड पर मुहली गांव के पास सड़क किनारे घूमता नजर आया। राहगीरों ने उसे देखकर गाड़ी रोक दी और मोबाइल से वीडियो बना लिया। इसी दौरान किसी ने आवाज लगाई तो बाघ दौड़ लगाकर जंगल की ओर चला गया।
दरअसल, सोशल मीडिया पर मुहली गांव के पास बाघ के मूवमेंट का वीडियो सामने आया है। बाघ सड़क पार कर जंगल की ओर जाते दिख रहा है। पीछे एक कार रुकी है, जिसमें बैठे लोगों ने बाघ का वीडियो बनाया। बाघ शांत नजर आ रहा था, लेकिन आवाज सुनते ही दौड़कर जंगल में चला गया।
टाइगर रिजर्व में बढ़ी बाघों की संख्या
वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों की संख्या बढ़ रही है। हाल ही में बाघिन N-112 ने चार शावकों को जन्म दिया है। शावक बाघिन के साथ जंगल में घूमते दिख चुके हैं। इसके बाद रिजर्व में बाघों की संख्या 23 से ज्यादा हो गई है।
मुहली गांव और आसपास के लोगों का कहना है कि टाइगर रिजर्व के पास बाघों की गतिविधियां अक्सर दिखती हैं।
