
सागर में खुरई थाना क्षेत्र के पठारी रोड स्थित बीना नदी के दलपतपुर घाट पर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक डूब गया। घटना में पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्चिंग कर युवक के शव को नदी से बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार, खुरई के शिवाजी वार्ड निवासी 23 वर्षीय अंशुल यादव अपने दो दोस्तों के साथ दाल बाटी की पार्टी और नहाने के लिए बीना नदी के दलपतपुर घाट पर गया था। अंशुल के दोनों दोस्त नहाकर नदी से निकल आए और अंशुल नदी से बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था। तभी नदी के बीच में गहराई ज्यादा होने से वह डूब गया। अंशुल को डूबते देख दोस्तों ने परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद परिवार वाले और पुलिस मौके पर पहुंची।
एसडीआरएफ ने शव को नदी से बाहर निकाला
एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग कर युवक के शव को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम कराया। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच में लिया है।
जांच अधिकारी कमलेश धुर्वे ने बताया कि दलपतपुर घाट पर नहाते समय नदी में युवक डूबा था। जिसका शव बरामद कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है।