
रीवा में विद्युत कर्मियों को चोर समझ कर गांव वालों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जिसमें वे घायल हो गए। मामले की शिकायत लाल गांव चौकी में दर्ज कराई गई है। कटी लाइन रिपेयर करने पहुंची बिजली कंपनी के कर्मचारियों को ग्रामीणों ने चोर समझकर दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई कर दी, इस घटना में 4 कर्मचारी घायल हो गए तो कुछ ने किसी तरह भाग दौड़कर कर अपनी जान बचाई।
घटना लाल गांव चौकी अंतर्गत देऊर मोड़ की है। पनगडी फीडर कि 32 हजार KV विद्युत लाइन खराब थी, अधिकारियों के आदेश पर कुछ कर्मचारी विद्युत लाइन सुधारने के लिए देऊर मोड़ पहुंचे, वहां ग्रामीणों ने बिजली कर्मियों पर अचानक हमला कर दिया। जो भाग नहीं पाए उन्हें पूरी तरह पीटा गया, चार कर्मचारियों को गंभीर चोटें आई हैं।
ग्रामीणों ने गाड़ी में भी तोड़फोड़ की, वहीं भीड़ ज्यादा होने के कारण विद्युत कर्मी वीडियो नहीं बना सकें।
चोर समझकर पीटा
लालगांव क्षेत्र के देऊर गांव में कुछ समय पहले चोरों का आतंक था, ग्रामीण चोरों से परेशान थे। अचानक देर रात जब विद्युत कर्मी गांव पहुंचे तब ग्रामीण इन्हें चोर समझ बैठे, और इन्हें बुरी तरह पीटा। सीनियर ऑपरेटर अविनाश तिवारी ने शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
अविनाश तिवारी ने बताया कि हमले में 4 कर्मचारी घायल हुए हैं। एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों को चिह्नित कर मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।