
सागर की कैंट थाना पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर रेलवे ब्रिज के पास से एक युवक को 1 किलो 700 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 20 हजार रुपए आंकी गई है।
कैंट थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि भैंसा निवासी सिराज उर्फ अक्का (25) रेलवे ब्रिज के पास गांजा बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम 28 नंबर रेलवे फाटक पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।
एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सिराज उर्फ अक्का पिता जमील मकरोनिया निवासी भैंसा बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आरोपी गांजा कहां से लाया था और किसे बेचने वाला था।