
सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र के ग्राम रेजा पिपरिया में मंगलवार को घर पर लोहे की चद्दर चढ़ाते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे में दो लोग झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, हीराबाई पटेल ने बताया कि बेटा राजू पटेल (40) और भाई अमन पटेल घर के नीचे तरफ छाया बनाने के लिए लोहे की चद्दर चढ़ा रहे थे। इसी दौरान चद्दर ऊपर से निकले बिजली के तार से छू गई। इससे चद्दर में करंट दौड़ गया।
भतीजी भी झुलसी करंट लगते ही अमन पटेल जमीन पर गिर गया और राजू पटेल चद्दर पर ही गिर गया। आवाज सुनकर नेहा पटेल (18) बचाने आई तो वह भी करंट की चपेट में आ गई।
बिजली बंद कर बचाई जान घटना देख दामोदर पटेल ने बिजली सप्लाई बंद की। तीनों को रहली अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने जांच के बाद राजू पटेल को मृत घोषित कर दिया। अमन और नेहा का इलाज जारी है।
पुलिस कर रही जांच पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।