
जबलपुर पुलिस ने सोमवार रात को शहर की आलीशान होटल पसरीचा में छापा मार कार्रवाई करते हुए 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने उनके पास से 4 लाख 2 हजार रुपए नगद सहित मोबाइल और ताश के पत्ते बरामद किए। कार्रवाई एसपी संपत उपाध्याय और एएसपी सूर्यकांत शर्मा के निर्देश पर हुई है।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। दरअसल पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि गौर के पास बाइपास स्थित होटल पसरीचा में हाई प्रोफाइल जुआ चल रहा है। पुलिस को गुमराह करने के लिए जुआरी किचन रूम में बैठकर जुआ खेलते है।
एसपी ने जुआरियों को पकड़ने के लिए कन्ट्रोल रूम प्रभारी सतीष झारिया के निर्देशन में चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर दिनेश गौतम, चौकी प्रभारी गौर टेकचंद शर्मा के साथ चौकी धनवंतरी नगर, चौकी गौर तथा कन्ट्रोल रूम की टीम बनाई और फिर सोमवार की देर रात करीब 1 बजे पसरिचा होटल के अंदर दबिश दी गई। यहां खाना खाने वाले हॉल में 7 जुआरी ताश पत्तों पर रुपए की हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया तो उन लोगों ने अपना नाम अर्जुन मूलचंदानी उम्र 65 वर्ष निवासी रांझी मेन रोड़, सतीश शर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी रामपुर छापर थाना गोरखपुर, भरत मृगनानी उम्र 35 वर्ष निवासी पुष्पकुंज कालोनी गोरखपुर, शैलेश चौरसिया उम्र 61 वर्ष नर्मदा रोड़ आदित्य कालोनी गोरखपुर, अनिल शर्मा उम्र 70 वर्ष निवासी जेडीए कालोनी रांझी, भूपेन्द्र सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी अनंतारा तिलहरी गोरा बजार, मनीष सोनी उम्र 56 वर्ष निवासी गढ़ा फाटक बताया, सभी जुआरियों रईस परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
पुलिस की टीम ने 7 जुआरियों से ताश के 52 पत्ते सहित 4 लाख 2 हजार 300 रुपए नगद और मोबाइल जब्त करते हुए धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है। जुआरियों को पकड़ने में कन्ट्रोल रूम प्रभारी सतीष झारिया, चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम, चौकी प्रभारी गौर उप निरीक्षक टेकचंद शर्मा, सहायक उप निरीक्षक सोमनाथ, आरक्षक विनय एवं, चौकी धनवंतरी नगर के आरक्षक रजनीश यादव तथा थाना गोरखपुर के आरक्षक अजय भारद्वाज रोहित द्विवेदी तथा कन्ट्रोल रूम की टीम की सराहनीय भूमिका रही।