
भोपाल में 18 साल की युवती बीते 6 महीने से लगातार पेट दर्द, उल्टी, भूख न लगना और तेजी से वजन कम होने जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रही थी। लंबे समय तक मेडिकल स्टोर से दवा लेकर और पास के क्लिनिक में इलाज चलता रहा। लेकिन, आराम नहीं मिला। जब स्थिति बिगड़ने लगी तो परिजन उसे सागर मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (SMH) लेकर पहुंचे। जहां कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. शुभम पांडे ने जांच कराई तो 8 किलो का ट्यूमर होने की बात सामने आई।
डॉक्टरों की टीम ने एक जटिल ऑपरेशन का प्लान तैयार किया, जिसके तहत युवती के पेट से 8 किलो का ट्यूमर निकाला गया। यह सर्जरी करीब 8 घंटे तक चली और युवती की जान बच सकी।
किडनी के पास था ट्यूमर जांच में सामने आया कि युवती के पेट में बांई किडनी और पेनक्रियाज के पास एक ट्यूमर विकसित हो चुका है। जो उसके पेट के महा धमनियों से भी चिपका हुआ था। यह स्थिति बेहद जटिल और जोखिम भरी थी।
इन्होंने की सफल सर्जरी डॉ. शुभम पांडे ने एनेस्थीसिया व क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. महेश एस. कुर्वे और उनकी टीम के साथ मिलकर सर्जरी पूरी की। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, सर्जरी के बाद युवती को कुछ दिन पोस्ट-ऑपरेटिव निगरानी में रखा गया और अब उसकी हालत स्थिर है। उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब वह रूटीन फॉलो-अप में है।
डॉ. शुभम पांडे ने बताया कि यह ट्यूमर बहुत ही दुर्लभ और जटिल था। जो किडनी और पेनक्रियाज जैसे अहम अंगों को प्रभावित कर रहा था। समय पर सर्जरी न होती तो यह युवती की जान के लिए खतरा बन सकता था।