
दमोह जिले के पथरिया नगर के वार्ड क्रमांक 15 लखरोनी गांव में सरकारी जमीन पर रह रहे दर्जनों परिवारों को बेदखली का नोटिस मिला है। शनिवार को महिलाओं और बच्चों सहित ग्रामीण तहसील कार्यालय पहुंचे।
ग्रामीण बोले- बेदखली से उनके पास रहने की जगह नहीं बचेगी
तहसीलदार प्रदेश ब्रिंदेश पांडे ने ग्रामीणों की समस्या सुनी। ग्रामीणों ने बताया कि वे कई सालों से इस जमीन पर रह रहे हैं। वे मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उनका कहना था कि बेदखली से उनके पास रहने की जगह नहीं बचेगी।
अवैध कब्जा कर खेती कर रहे लोगों को हटाने की मांग
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आसपास कई लोगों ने बड़े पैमाने पर जमीनों पर कब्जा कर खेती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार उन लोगों को हटाए, जो खेती कर रहे हैं।
आश्वासन के बाद वापस लौटे ग्रामीण
तहसीलदार पांडे ने बताया कि शासन ने इस जमीन को अस्पताल के लिए प्रस्तावित किया है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि तत्काल कोई बेदखली नहीं होगी। उन्होंने कहा कि 24 जून को सभी लोग अपनी समस्याएं लिखित रूप में प्रस्तुत करें। इसे वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। तहसीलदार के आश्वासन के बाद ग्रामीण वापस लौट गए।